
हाल ही में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा(dhanashree verma) का डाइवोर्स हुआ था। दोनों के इस फैसले ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोरी थी। साल 2020 को दोनों ने शादी की थी।
जिसके बाद 20 फरवरी 2025 को दोनों ने अलग होने का फैसला किया। इसको लेकर पहली बार धनश्री ने एक पॉडकास्ट में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वो तलाक के दौरान टूट चुकी थी। इसी बयान के बाद अब चहल ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
धनश्री के बाद Yuzvendra Chahal का क्रिप्टिक पोस्ट
बुधवार को इंस्टाग्राम पर चहल ने पोस्ट किया। जिसमें तीन फोटो है। जहां एक फोटो में वो नदी तो वहीं दूसरी में वो पहाड़ों की वादियों में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “मिलियन फीलिंग्स और जीरो वर्ल्डस।”
इसका मतलब है कि अंदर बहुत कुछ है लेकिन बंया करने के लिए शब्द नहीं है। इस पोस्ट को लोक धनश्री के बयान के साथ जोड़ रहे हैं। इस पोस्ट पर क्रिकेटर ऋषभ पंत ने ‘साहिबा’ कमेंट किया। साथ में हंसी वाला इमोजी भी शेयर किया।
पॉडकास्ट में धनश्री वर्मा ने किया था खुलासा
बताते चलें कि धनश्री वर्मा ने ह्यूमंस बॉम्बे के साथ बातचीत के दौरान कहा कि डाइवोर्स आसान नहीं होता। ये कोई सेलिब्रेट करने की चीज नहीं होती। उन्होंने बताया कि किसी स्टेटमेंट से फैमिली वैल्यू खराब हो इसके बजाय उन्हें पूरा मामला मैच्योरिटी से हैंडल करना सही लगा।
‘अरे भाई व्हाट्सऐप कर देता…’-dhanashree verma
उन्होंने कहा, “मैं उसकी या अपनी फैमिली वैल्यू खराब नहीं करना चाहती थी। हमें सम्मान बरकरार रखना होगा।” डाइवोर्स वाला दिन याद कर उन्होंने बताया कि वो काफी टूट चुकी थी। साथ ही वो रोई भी थी। उनको चहल की टी शर्ट के बारे में इंटरनेट से पता चला। टी शर्ट वाले मामले में धनश्री ने बोला, ठअरे भाई व्हाट्सऐप कर देता, टी शर्ट क्यों पहना है।”
चहल ने पहनी थी Sugar Daddy’ वाली टी शर्ट
आपको ये भी बता दें कि चहल ने कोर्ट में पेश होने के दौरान ‘Be Your Own Sugar Daddy’ वाली टी शर्ट पहनी थी। शुगर डेडी का मतलब अमीर पुरूषों को फसाने वाली स्त्री का प्यार। कहा जाता है कि इस टी शर्ट को पहनकर वो अपनी एक्स वाइफ धनश्री को ताना मार रहे थे