फिरोजाबाद के जसराना इलाके के एक गांव में कुल्हाड़ी से 13 वार कर बेटी की हत्या करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने लड़की के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया। उस पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है। हत्या के आरोपी पिता और प्रेमी को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया।
थाना जसराना इलाके के एक गांव के खेत में मंगलवार सुबह 17 वर्षीय किशोरी का लहूलुहान शव बरामद हुआ था। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि पिता ने ही सोमवार रात कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 13 वार कर बेटी की हत्या की थी। पिता ने अपराध कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि रात में बेटी को उसने प्रेमी के साथ पकड़ा था। इसके बाद गुस्से में वारदात को अंजाम दिया।
दुष्कर्म एवं पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया
पुलिस ने इस मामले में बुधवार को प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म एवं पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि स्लाइड बनाकर दुष्कर्म की जांच की जाएगी।
एक वर्ष से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस की गिरफ्त में मौजूद प्रेमी ने बताया वह मजदूरी आदि का कार्य करता है। वह आए दिन किशोरी के गांव जाता रहता था। इसी दौरान एक वर्ष पूर्व उससे उसकी मुलाकात हुई। दोनों में प्रेम हो गया था। सोमवार की रात उसकी प्रेमिका उससे मिलने आई थी।
पिता का मोबाइल लेकर गई थी प्रेमी से मिलने
सोमवार रात किशोरी प्रेमी से मिलने जाते समय पिता का मोबाइल भी साथ ले गई थी। चारपाई पर मोबाइल नहीं मिलने पर पिता ने मोबाइल की खोजबीन शुरू की। इस बाबत पत्नी व बड़ी पुत्री से पूछा। छोटी बेटी के घर में नहीं मिलने से पिता उसे खोजने निकला। इस बीच उसने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ खेत में पकड़ लिया।
मौका देखकर पड़ोस के गांव का रहने वाला प्रेमी भाग निकला। इसके बाद पिता ने आपा खो दिया और खेत में ही कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 13 वार कर बेटी की हत्या कर दी। मृतका के भाई ने कहा कि वह गुड़गांव में नौकरी करता है। उसे मामले की कोई जानकारी नहीं है। बेटी की हत्या एवं पति के जेल जाने के बाद से आरोपी की पत्नी का रो-रोकर बुरा है।