

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जनपद की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से कई चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया।इसके साथ ही एएनटीएफ यूनिट रुद्रपुर में तैनात एसआई को काशीपुर क्षेत्र की एक चौकी की जिम्मेदारी दी है। कप्तान ने स्थानांतरित दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती जगह पर पहुंच चार्ज लेने के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो कप्तान ने जारी की लिस्ट में कई दरोगा मलाईदार चौकी पर तैनाती लेने में सफल हो गए। पुलिस सूत्रों की मानें तो एक दो दरोगा तो हमेशा चार्ज पर ही रहते हैं। यह चर्चा महकमें में जोरों पर है।