उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- कांग्रेस नेता प्रदीप नेगी सड़क हादसे में घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कांग्रेस नेता प्रदीप नेगी रविवार को दिल्ली जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना डासना के पास हुई, जब वे इलेक्ट्रिक बस से सफर कर रहे थे। अचानक हुए हादसे में उन्हें चोटें आईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।रामपुर रोड जीतपुर नेगी निवासी प्रदीप नेगी आपने अपने निजी काम से दिल्ली जा रहे थे, आज सुबह उनकी बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें वह घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल बन गया और कई नेता फोन कर उनका हालचाल जानने लगे। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव