उत्तराखण्ड

विपक्ष का हंगामा, सदन के अंदर की तोड़फोड़, कार्रवाई फिर स्थगित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आज से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो गई है। बता दें सत्र 22 अगस्त तक चलेगा। सदन पटल पर सदस्यों के 550 से अधिक प्रश्न मंत्रियों की परीक्षा लेंगे।सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सदन के अंदर जमकर हंगामा काटा कि सचिव के टेबल, माइक और टेबलेट तक तोड़ दिए।सदन की कार्रवाई को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। बता दें वेल में आकर विपक्ष के विधायक लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। साथ ही लोकतंत्र की हत्या बंद करो, गुंडा गर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे हैं। विपक्ष लगातार पंचायत चुनाव में हुई धांधली को लेकर नैनीताल के डीएम और एसएसपी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।सदन की करवाई एक बार फिर शुरू हो गई है। लेकिन विपक्ष के विधायकों का हंगामा अभी भी जारी है। विपक्ष सदन की कार्यवाही को रोकते हुए कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग कर रहा है।प्रीतम सिंह ने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। विपक्ष के विधायकों ने नैनीताल में हुए बवाल पर भी हंगामा किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष के हंगामेदार रुख को देखते हुए सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया है।विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की कार्यवाही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद है। सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ शुरू हुई। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने नियम 310 में प्रदेश की कानून व्यवस्था का सवाल उठाया।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव