
उत्तराखंड का आगामी मानसून सत्र गैरसैण विधानसभा(gairsain monsoon session) में ही आयोजित होगा। इसको लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह घामी(CM Dhami) से बड़ा संकेत मिल गया है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।
CM Dhami का बड़ा ऐलान, गैरसैण विधानसभा में ही होगा मानसून सत्र
उत्तराखंड का आगामी मानसून सत्र गैरसैण विधानसभा में ही आयोजित होगा। इसको लेकर सीएम घामी ने ऋतु खंडूड़ी से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद सीएम धामी और स्पीकर ऋतु खंडूड़ी दोनों ने साफ किया कि मानसून सत्र गैरसैंण में ही होगा।
वहीं सत्र की तैयारियों और उससे जुड़ी व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। माना जा रहा है कि सरकार इस सत्र को लेकर विपक्ष को कड़ा जवाब देने की रणनीति पर भी काम कर रही है। बता दें कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 19 अगस्त से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। भराड़ीसैंण में 19 से 22 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा। अब तक सत्र के लिए 32 विधायकों से 547 प्रश्न मिल चुके हैं