
Coolie Movie Review: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मोस्ट अवेटिड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ आज यानी 14 अगस्त 2025 को(coolie movie release date) सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सोबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज और आमिर खान अभिनय करते नजर आएंगे।
इसी बीच फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद लोग माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर अपने रिव्यूज शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते है तो उससे पहले जान लें दर्शकों की राय।
रजनीकांत की फिल्म कुली का रिएक्शन Coolie Movie Review
दर्शक एक्स पर coolie movie का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने तो पहले ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भविष्यवाणी कर ली है।
उन्होंने लिखा, “1000 करोड़ के क्लब में स्वागत है सुपरस्टार रजनीकांत।” दूसरे ने लिखा, “ऑल द टाइम ब्लॉकबस्टर लोडिंग। कुली का फर्स्ट हाफ सुपर होने वाला है।”
तो वहीं अन्य ने लिखा, “वाह रजनीकांत ने एक बार फिर कमाल कर दिया। बॉक्स ऑफिस का जादू अकल्पनीय होने वाला है।”
‘कुली’ का हिंदी ट्रेलर
एडवांस बुकिंग में ही ‘कुली’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
74 साल के रजनीकांत आज भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। ना तो उनकी एक्टिंग में कोई कमी आई है, ना ही फैन फॉलोइंग में। बॉक्स ऑफिस में वो अपने बलबूते पर आज भी फिल्म चला सकते है। इसलिए उन्हें भारतीय सिनेमा का थलाइवर भी कहा जाता है।
आपको बता दें कि एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने काफी रिकॉड तोड़ दिए है। फिल्म ने प्री-सेल में ही दुनिया भर में पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में फिल्म की प्री-सेल 45+ करोड़ और विदेशों में 55+ करोड़ हुई है।