उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में गढ़वाल कमिश्नर, आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर की राहत बचाव कार्यों की समीक्षा

खबर शेयर करें -
उत्तरकाशी में गढ़वाल कमिश्नर, आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर की राहत बचाव कार्यों की समीक्षा

हर्षिल धराली में आपदा के बाद से प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे और पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर आपदा से निपटने के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

गढ़वाल कमिश्नर ने की राहत बचाव कार्यों की समीक्षा

धराली हर्षिल में प्रभावितों को सरकार द्वारा सभी जरूरी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। प्रभावित लोगों को सूखा राशन सहित सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण निरन्तर जारी है। साथ ही प्रभावितों के लिए खाद्यान्न से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षित रुकने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत की सप्लाई की बहाल

विद्युत विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत की सप्लाई भी युद्धस्तर पर अभियान चलाकर बहाल कर दी गई है। जबकि संचार कनेक्टीविटी को पहले ही बहाल कर दिया गया है। रोड कनेक्टीविटी के भी युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंच सुनिश्चित करने के लिए महत्पूर्ण गंगनानी के समीप लिमच्यागाड़ वेली ब्रिज का निर्माण भी अंतिम चरण में है।

बचाव दलों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

गढ़वाल कमिश्नर ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुनर्स्थापना , स्वास्थ्य, बिजली , पानी और खाद्य आपूर्ति सहित सभी जरूरी इंतजामों की समीक्षा की। साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित एजेंसियों को राहत सामग्री का पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित रखने और प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव सामग्री के वितरण में तेज़ी लाने के निर्देश दिए

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव