
Uttarkashi Cloudburst : उत्तरकाशी के धराली गांव में में बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। जिसने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है। कई होटल और घर मलबे में दब गए हैं। 60 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है।
रेस्क्यू में बाधा बनेगा मौसम
उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर जारी है। इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने उत्तरकाशी समेत सभी जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। NDMA के अनुसार अगले 18 घंटों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली और आंधी चलने की संभावना जताई है।
घायल जवानों को पहुंचाया ITBP मातली
आपदा प्रभावितों के लिए राहत और बचाव कार्य निरंतर जारी है। बता दें अभी तक आर्मी के 11 घायल जवानों को आईटीबीपी (ITBP) मातली पहुंचाया जा चुका है।

नौ जवान भी लापता
उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल में रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। आपदा में आर्मी के नौ जवान भी लापता बताए जा रहे हैं।
धराली पहुंचे सीएम धामी
मौसम साफ़ होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए धराली पहुंची। इस दौरान सीएम ने प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना साथ ही हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

धराली पहुंचे DM और SP
उत्तरकाशी डीएम प्रशांत आर्य और एसपी सरिता डोभाल हवाई सेवा से धराली पहुंची। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर सरकार और प्रशासन द्वारा खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं सहित राहत और बचाव के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए किए।

विशेषज्ञ चिकित्सकों को चढ़ाया पहाड़
उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा में घायलों के त्वरित उपचार के किए स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की है। ये सभी चिकित्सक उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं देंगे।
