उत्तराखण्ड

Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने पर टूट गईं Urvashi Rautela, मदद के लिए बढ़ाया हाथ

खबर शेयर करें -

urvashi-rautela-on UTTARKASHI cloudburst- uttarakhand

Urvashi Rautela on Uttarkashi Cloudburst: बीते दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही मच गई। कई लोगों के मरने और लापता होने की खबर है। इसी बीच उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इस भयावह घटना पर रिएक्ट किया है। इस त्रासदी से वो टूट गईं। मंगलवार को एक स्टेटमेंट जारी कर उन्होंने कहा कि इस तबाही से प्रभावित लोगों की वो हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगी।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही Uttarkashi Cloudburst Update

दरअसल बीते दिन मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली गांव(Uttarkashi Cloudburst) और हर्षिल आर्मी कैंप में बादल फटे जिससे दो बड़े लैंड स्लाइड देखने को मिले। इसमें चार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। तो वहीं कई लोग बह गए। खीरगाड़ इलाके में बादल फटने की घटना ने पूरा गांव बर्बाद कर दिया। इंटरनेट पर भी इस भयावह स्थिति का वीडियो वायरल हुआ। जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। इसी तबाही पर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने रिएक्ट किया है।

उत्तराखंड त्रासदी पर उर्वशी रौतेला Urvashi Rautela on Uttarkashi Cloudburst

उर्वशी रौतेला ने कहा, “हरिद्वार की एक बेटी होने के नाते, उत्तराखंड का हर पत्थर, हर नदी, हर सांस मेरी आत्मा का हिस्सा है। आज उत्तरकाशी में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ को देखकर, मेरी धरती, मेरे लोग, मेरा परिवार… मुझे ऐसा दर्द हो रहा है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।”

उर्वशी रौतेला ने बढ़ाया मदद का हाथ

आगे उन्होंने कहा, “घर बह गए। सड़कें, दुकानें, यादें और सपने…सब कुछ पलों में बह गए। परिवार अपनों को ढूंढ रहे हैं, बच्चे माता-पिता के लिए रो रहे हैं, और माता-पिता अपने लापता बच्चों के लिए दुआ कर रहे हैं। ये मेरे लिए सिर्फ एक खबर नहीं है – यह मेरा घर है। ये मेरे लोग हैं।

धराली और सभी प्रभावित इलाकों के सभी लोगों से – कृपया जान लें कि आप अकेले नहीं हैं। मैं आपके साथ हूं। मैं अपके लिए प्रार्थना करती हूं। और वादा करती हूं कि मैं अपना आवाज, अपनी पहुंच और अपने संसाधनों को इस्तेमाल करके अपकी मदद करूंगी।”

उर्वशी रौतेला ने अपने चाहने वालों से की मदद की गुहार

उर्वशी ने आगे कहा, “मैं अपने फैंस, देश और दुनियाभर के सभी चाहनेवालों से गुजारिश करती हूं कि आइए हम एकजुट हों और एक छोटा योगदान करें। फिर चाहे वह एक वेरिफाइड रिलीफ लिंक हो या दुआ, सब मायने रखता है। इससे जानें बचती हैं। उत्तराखंड हर तूफान के बाद हमेशा खड़ा हुआ है।

हम फिर से उठ खड़े होंगे। हमारी नदियां भले ही उफान पर हों, लेकिन हमारा हौसला और भी मजबूत है। मैं पर्सनली लोकल ऑर्गनाइजेशन्स और ऑफिसर्स के साथ मिलकर काम करूंगी, जिससे जरूरमंद लोगों तक मदद पहुंच सके। उत्तराखंड, मैं तुम्हारे साथ हूं। हमेशा।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव