हल्द्वानी। लगातार हो रही मूसलधार बारिश और भू-स्खलन की गंभीर आशंका को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक के मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। परगना मजिस्ट्रेट राहुल शाह द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि मानसून के चलते पूर्व में क्षतिग्रस्त हो चुके इस मार्ग का बायां हिस्सा करीब 140 मीटर तक अब और अधिक भू-कटाव की चपेट में आ चुका है। इससे मार्ग अत्यधिक संकरा हो गया है और वर्तमान में केवल वन-वे यातायात ही संभव हो पा रहा था।

4 अगस्त को सहायक अभियंता द्वारा किए गए निरीक्षण में स्पष्ट रूप से पाया गया कि क्षेत्र में भू-स्खलन की संभावना अब भी बनी हुई है, जो कभी भी गंभीर हादसे को जन्म दे सकती है। लगातार वर्षा के कारण मार्ग की स्थिति अत्यंत असुरक्षित हो चुकी है और अचानक भारी भू-स्खलन होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में आमजन की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन यह मार्ग अग्रिम आदेश तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया है।परगना मजिस्ट्रेट राहुल शाह ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया है और जब तक मार्ग पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक किसी भी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। संबंधित विभाग को स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए रखने और मार्ग की मरम्मत हेतु उचित कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं