
अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में जल संरक्षण को लेकर एक सराहनीय पहल जोर पकड़ रही है। यहां युवा पार्षदों की अगुवाई में हर रविवार परंपरागत जल स्रोतों की सफाई और संरक्षण का अभियान चलाया जा रहा है।
अल्मोड़ा में पुराने नौलों को दी नई जिंदगी
बता दें इस मुहिम का नेतृत्व पार्षद अमित साह मोनू कर रहे हैं। आज अभियान के तहत कर्नाटक खोला इलाके के रामलीला मंच के पास स्थित पुराने नौले की सफाई की गई। स्थानीय नागरिकों के साथ पार्षदों ने गाद, काई और झाड़ियों को हटाकर जल निकासी को दुरुस्त किया।

कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक
कार्यक्रम में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक भी शामिल हुए। उन्होंने युवाओं की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि पुराने जल स्रोतों की उपेक्षा ने हमें जल संकट की कगार पर खड़ा कर दिया है। ऐसे में ये अभियान न केवल पानी बचाने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को अपनी विरासत से जोड़ने का भी काम कर रहा है