उत्तराखण्ड

Coolie Day 1 Prediction: रजनीकांत की ‘कुली’ की होगी रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग! जानें कलेक्शन

खबर शेयर करें -

Rajinikanth Coolie Day 1 Prediction

Coolie Day 1 Prediction: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत(Rajinikanth) की फिल्म ‘कुली'(Coolie) का दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म 14 अगस्त, 2025 को मेकर्स द्वारा सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। हाल ही में ‘कुली’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया। एक्शन अवतार से आमिर खान ने ट्रेलर में सभी को चौंका दिया। इसी बीच फिल्म का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन भी सामने आ गया है।

Coolie Day 1 Prediction: रजनीकांत की ‘कुली’ की होगी रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग!

रजनीकांत की ये फिल्म रिलीज होते ही बंपर कमाई करने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कूली रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ये कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

पहले ही दिन इन फिल्मों को कुली देगी मात

रजनीकांत स्टारर फिल्म को सीबीएफसी ने ए सर्टिफिकेट दिया है। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी ये पहली फिल्म है जिसे ए कैटेगिरी सर्टिफिकेशन मिला है। ऐसे में शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म कई टॉप ए रेटेड फिल्मों को मात देने वाली है। जिसमें कबीर सिंह, नानी की हिट: द थर्ड केस आदि फिल्में शामिल है। हालांकि फिल्म सालार और एनिमल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी।

टॉप 10 ‘ए’ रेटेड ओपनर्स

  • सालार – 92 करोड़
  • एनिमल- 63.80 करोड़
  • हिट: द थर्ड केस- 21 करोड़
  • सत्यमेव जयते- 20.52 करोड़
  • कबीर सिंह- 20.21 करोड़
  • रायन – 13.7 करोड़
  • ग्रैंड मस्ती- 12.50 करोड़
  • वीरे दी वेडिंग- 10.70 करोड़
  • राज 3 – 10.50 करोड़
  • ओएमजी 2- 10.26 करोड़

‘कुली’ की स्टार कास्ट

एक्शन-थ्रिलर फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, आमिर खान, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज भी अभिनय करते नजर आएंगे। ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ से टकराने वाली है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव