उत्तराखण्ड

श्री राम सेवक संघ ने किया 75 वृक्षारोपण

खबर शेयर करें -

श्री राम सेवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रेरणादायी दिग्दर्शक, ऊर्जावान समाजसेवी, परमस्नेही, सर्वहितैषी परम आदरणीय श्री अनिल सेठ जी अपने जीवन काल के हीरक खंड में प्रवेश कर चुके हैं।
इस उपलक्ष्य में उनके सम्मान में श्री राम सेवक संघ 75 वृक्षारोपण कर रहा है। जिसका आरम्भ आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय, फाजिलपुर सोनीपत में अपने करकमलों द्वारा हारश्रिंगार, गुलाब, चांदनी के पौधे, श्री अनिल लूथरा, मनीष ट्री, रञ्जन सहगल के सानिध्य में विद्यालय की मुख्याध्यापिका, पूरा स्टाफ व विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि सहित गायत्री मंत्रोच्चारण करते हुए रोपण किए।
इस उपलक्ष में श्री अनिल सेठ जी तथा श्री अनिल लूथरा जी ने इस स्कूल के बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा देते हुए उन्हें शिक्षार्थ सेवा देने का वचन दिया।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव