श्री शिव रामेश्वरम धाम, ग्राम राठधना, सोनीपत में आज दिनांक 1 अगस्त 2025 को एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी सन्मानित ग्राम वासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।




कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कोमल सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केंद्र खेवड़ा, सोनीपत, हरियाणा रहे। इसके अलावा श्री बाल कृष्ण राम, कमांडेंट; श्री वेदपाल सिंह, उप कमांडेंट; श्री सुनील डोब्रियाल, उप कमांडेंट; श्री हनुमान, सूबेदार मेजर एवं ब्रह्मकुमारी सुनीता दीदी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे गरिमा प्रदान की।
संगत समतावाद सोनीपत के तत्वावधान में श्री मनीष ट्री तथा रञ्जन सहगल द्वारा ₹51000/- की राशि से छायादार वृक्षों का रोपण कर ऑक्सीजन बाग और फलदार वृक्षों का रोपण कर फल बाग लगाया गया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और ग्राम विकास के प्रति सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना है, बल्कि ग्राम वासियों में सामाजिक जिम्मेदारी और सामूहिक प्रयास की भावना को भी प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए प्रधान अतर सिंह, महासचिव जिले सिंह, सतीश प्रधान, करमवीर नंबरदार, सुमेर सिंह, सतीश सरोहा, साहब सिंह, सुमित सरोहा, नवीन, विक्की, मुकेश व सभी ग्राम वासियों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया जाता है। यह पहल निश्चित रूप से ग्राम राठधना के विकास और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान करेगी।