
राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। प्रेमनगर थाना क्षेत्र से मारपीट का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े कुछ अज्ञात युवकों ने blinkit store के बहार ब्लिंकिट राइडर के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है।
अज्ञात युवकों ने blinkit राइडर को पीटा
घटना 27 जुलाई को शिव नगर सलाकू इंडस्ट्री एरिया की बताई जा रही है। राकेश साहनी ने पुलिस को तहरीर में बताया कि वो दोपहर करीब 3 बजे के आसपास प्रेमनगर स्थित ब्लिंकिट स्टोर (कैरी गांव) के बाहर खड़ा था, जहां उसके साथ वहां पहुंचे 5-6 अज्ञात युवकों ने मारपीट कर दी।
ब्लिंकिट स्टोर में ही बतौर राइडर काम करते हैं आरोपी
राकेश के मुताबिक वह ब्लिंकिट स्टोर में काम करता है। बिना किसी विवाद के अज्ञात आरोपियों ने आरोपी ने उन पर हमला किया, जिससे उनका सिर और कमर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने कहा कि हमलावर युवकों का नाम और पता उन्हें मालूम नहीं है, लेकिन वह भी ब्लिंकिट स्टोर में बतौर राइडर काम करते हैं।

जांच में जुटी पुलिस
राकेश ने पुलिस से गुहार लगाई है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस ने स्टोर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है