उत्तराखण्ड

UPI से लेकर रसोई गैस तक…., 1 अगस्त से होंगे ये बड़े बदलाव, जो आपकी जेब पर डाल सकते हैं सीधा असर

खबर शेयर करें -
Big Financial Changes From August 1

Big Financial Changes From August 1: अगस्त का महीना नए फाइनेंशियल बदलाव लेकर आ रहा है। 1 अगस्त से कई ऐसे फाइनेंशियल बदलाव होने जा रहे हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते है। UPI के नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है। तो वहीं ईंधन, रसोई गैस आदि की भी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। चलिए जानते है उन बदलावों के बारे में।

Financial Changes From August 1: UPI में भी हो रहे ये बदलाव

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी की NPCI ने UPI यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पेटीएम, फोनपे और गूगल पे आदि यूपीआई एप्स पर लोड कम करने के लिए लिमिट तय की जाएगी। इस बदलाव के तहत अब यूजर्स 50 से ज्यादा बार अपना अकाउंट बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे।

इसके साथ ही केवल 25 बार ही यूजर्स ऐप से बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल देख पाएंगे। साथ ही ऑटो-पे के लिए टाइम स्लॉ तय हुआ है। सुबह 10 से पहले, दिन में 1 बजे और शाम पांच बजे के बीच और 9.30 के बाद। ये सारे नियम सभी यूपीआई यूजर्स पर लागू होंगे।

रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी? LPG Gas

हर महीने तेल विपणन कंपनियां (OMCs) घरेलू और व्यावसायिक दोनों रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों का रिव्यू करता हैं। बीते महीने कमर्शियल LPG सिलेंडरों के रेट में 60 रुपए कम किए गए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी कीमतों में कटौती होगी।

ऐसे में सरकार द्वारा 1 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों का रिव्यू किया जाएगा। जिसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा।

CNG और PNG की भी बढ़ेगी कीमत

9 अप्रैल से CNG और PNG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 1 अगस्त से कीमतों में बदलाव हो सकता है। कीमत बढ़ने पर आने-जाने का और खाना पकाने के लिए रसोई का खर्च बढ़ सकता है।

हवाई सफर होगा महंगा!

1 अगस्त से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। बता दें कि इनका इस्तेमाल हवाई जहाजों में किया जाता है। अगर ATF की कीमतों में बढ़ोतरी होती है तो एयरलाइंस इसका बोझ पैसेंजर्स पर डाल सकती हैं। जिसके चलते एयर टिकट्स महंगे हो सकते है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव