
मनसा देवी में हुई भगदड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। साथ ही सीएम ने हादसे में मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है।
मनसा देवी भगदड़ पर CM ने जताया दुख
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ पर मुख्यमंत्री धामी ने दुख जताया है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मनसा देवी भगदड़ की होगी मजिस्ट्रियल जांच
मनसा देवी भगदड़ (Mansa devi Stampede) में उत्तराखंड की धामी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं