
Tanushree Dutta Crying Video Goes Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें में रोते और बिलखते हुए नजर आ रही हैं। उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
इस वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने दावा किया है कि बीते 4-5 सालों से उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। वो अभी ठीक नहीं है। इसी मामले में उन्हें मंगलवार को पुलिस तक बुलानी पड़ गई। पुलिस आई और उन्हें शिकायत दर्ज करवाने को कहा। जिसके बाद आज यानी बुधवार को वो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगी।
videolink- https://youtube.com/shorts/9fqgxytvxKw?si=CC68xIEnlSal_cf_
तनुश्री दत्ता का रोते-बिलखते हुए वीडियो किया शेयर Tanushree Dutta Crying Video Goes Viral
तनुश्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा की। इस वीडियो के कैप्शन में वो लिखती है कि, “मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं!! ये 2018 से चल रहा है। #Meetoo। आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया। कृपया कोई मेरी मदद करो! इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो।”
Tanushree Dutta ने वीडियो शेयर कर कर कहा ये
एक्ट्रेस इस वीडियो में रोते हुए गुहार लगाती नजर आई। उन्होंने कहा कि, “मेरा अपने ही घर में शोषण हो रहा है। मुझे मेरे घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने आज पुलिस को कॉल किया। पुलिस आई। पुलिस ने मुझे उचित तरीके से शिकायत दर्ज करने को कहा है। मैं कल(बुधवार) किसी भी वक्त जाकर शिकायत दर्ज करवाऊंगी। मैं अभी ठीक नहीं हूं। मुझे पिछले 4-5 सालों में इतना परेशान किया गया है कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं। मेरा घर पूरा बिखरा पड़ा है।”
नौकरों पर लगाया जासूसी का आरोप
आगे तनुश्री ने कहा, “दोस्तों, मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने अभी पुलिस को बुलाया है। उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करने को कहा है। शायद मैं कल जाऊंगी और यह करूंगी, मेरी तबियत ठीक नहीं है. मैं अपने घर में मेड्स(नौकर) नहीं रख पा रही हूं क्योंकि उन्होंने नौकर को प्लांट किया हुआ है।”
नौकर-नौकरानियां करते हैं चोरी
आगे वो कहती हैं, “मुझे नौकरानियों के साथ बहुत बुरे अनुभव हुए, वे आकर चोरी करती थीं और तरह-तरह की चीजें करती थीं. मुझे अपना सारा काम खुद करना पड़ता है. लोग मेरे दरवाजे के बाहर आते हैं और…”
कौन है वो लोग जो तनुश्री को कर रहे परेशान
इसके बाद वीडियो खत्म हो जाती है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे कौन हैं। बीच में ही उन्होंने बात अधूरी छोड़ दी। इसके बाद तनुश्री एक और वीडियो साझा करती है। इस वीडियो में अंधेरा रहता है। लेकिन कुछ अजीब आवाजें सुनाई देती है। जिसमें वो बताती है कि उन्हें इस तरह की आवाज अक्सर आती हैं। उन्हें परेशान किया जा रहा है।