उत्तराखण्ड

दोहरी वोटर लिस्ट पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, की पंचायत चुनाव पर रोक लगाने की मांग

खबर शेयर करें -
dehradun news

उत्तराखंड में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सचिव राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर चुनाव पर रोक लगाने की मांग की।

कांग्रेस ने की पंचायत चुनाव पर रोक लगाने की मांग

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने हाईकोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि यदि किसी प्रत्याशी का नामांकन इस आधार पर रद्द हो सकता है कि उसका नाम दो मतदाता सूचियों में दर्ज है, तो फिर ऐसे मतदाताओं को एक से अधिक जगह मतदान करने की अनुमति क्यों दी जा रही है? कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जिन मतदाताओं के नाम दो जगह दर्ज हैं, उन्हें चिन्हित कर अलग किया जाए और तब तक चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।

HC में विचाराधीन है मामला : सचिव

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कहा कि मामला फिलहाल उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। जो भी आदेश न्यायालय द्वारा पारित किया जाएगा, आयोग उसका अनुपालन करेगा। प्रतिनिधिमंडल में युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह छेत्री के अलावा कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी सरिता बिष्ट, अश्वनी बिष्ट, अजय रावत, आशीष मल्ल समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव