उत्तराखण्ड

फिर हुआ हादसा!, कॉलेज पर गिरा एअर फोर्स का F-7 प्लेन, कई लोगों की मौत की खबर

खबर शेयर करें -
Bangladesh Air Force Plane Crash

Bangladesh Air Force Plane Crash: दुनियाभर में हाल ही के समय में कई प्लेन हादसे देखने को मिल रहे हैं। इस क्रम में एक और प्लेन क्रेश हो गया। बांग्लादेश के ढाका में वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI क्रेश हो गया। ये क्रेश कॉलेज के कैंपस से जा टकराया। ऐसे में इस घटना में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

Bangladesh Air Force Plane Crash

स्कूल पर गिरा एअर फोर्स का F-7 प्लेन Bangladesh Air Force Plane Crash

इस भयानक हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कॉलेज और स्कूल की बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है।

बांग्लादेशी आर्मी की ओर से इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि ये सोमवार दोपहल को ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI प्रशिक्षण विमान क्रेश हुआ है। विमान ने डेढ़ मिनट की उड़ान भरी थी।

video link- https://youtube.com/shorts/q-fuMor7SQE?si=vdoOrz3aaa8lAWN9

कई लोगों की मौत की खबर

सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हो गया। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे धू-धू कर क्रेश विमान जल उठा। इसमें जलता हुआ मलवा और जख्मी लोग भी देखे जा सकते है। इस घटना से चारों तरफ धुआं और चीख-पुकार मच गई।

घायल हुए लोगों को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन फिलहाल अभी तक कितने लोगों की मौत हुई है इसका सटीक आकंड़ा पता नहीं चल सकता है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स के मौत की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में कई लोगों की जान गई है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव