
Astronomer Ceo Andy Byron Resigns: कहते हैं ऊंचाई पर पहुंचने में सालों लग जाते हैं। लेकिन नीचे गिरने में बस एक पल ही काफी होता है। अमेरिका की मशहूर टेक कंपनी Astronomer के CEO एंडी बैरन (andy byron) की कहानी कुछ ऐसी ही है। करोड़ों की सैलरी, ऊंचा पद सब था सीईओ साहब के पास। लेकिन बोस्टन में हुए एक Coldplay कॉन्सर्ट में हुई एक ‘किस’ ने वो सब छीन लिया।
कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट का वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट के दौरान कैमरा ‘किस-कैम’ मोमेंट के लिए भीड़ में घूमता-घूमता एक कपल पर रुका। ये कोई आम जोड़ा नहीं था। ये थे एंडी बैरन और उनकी HR हेड क्रिस्टिन कैबोट। दोनों एक-दूसरे की बाहों में थे।
इस पल का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। ट्विटर, टिकटॉक, रेडिट हर जगह इसी मोमेंट की चर्चा होने लगी। ट्रोल्स ने एंडी को नहीं बख्शा तो कुछ लोगों ने उनकी पत्नी के लिए हमदर्दी जताई। मामला बढ़ा तो कंपनी ने एंडी को छुट्टी पर भेज दिया।
Astronomer Ceo ने दिया इस्तीफा astronomer ceo andy byron resigns
लेकिन बात यहीं नहीं रुकी। कुछ ही घंटों में Astronomer की ओर से ये ऐलान भी कर दिया गया कि एंडी बैरन अब कंपनी के CEO नहीं हैं। कंपनी ने अपनी LinkedIn पोस्ट में लिखा, “हाल की घटनाएं हमारे मूल्यों के अनुरूप नहीं रहीं। एंडी ने CEO पद से इस्तीफा दे दिया है और बोर्ड ने इसे स्वीकार कर लिया है।”
कंपनी में भी थी हिस्सेदारी
एंडी सिर्फ CEO नहीं थे। बल्कि कंपनी में 5% हिस्सेदारी भी रखते थे। Astronomer की वैल्यू इस वक्त करीब 1.3 अरब डॉलर आंकी गई है। यानी अकेले एंडी की हिस्सेदारी ही लगभग 600 करोड़ रुपये के आसपास थी। हर साल उन्हें इक्विटी, सैलरी और बोनस मिलाकर मोटी कमाई होती थी। अब सिर्फ एक भावुक पल की कीमत इतनी भारी पड़ गई कि उन्हें अपनी कुर्सी और शायद परिवार सब गंवाना पड़ा।
अब कंपनी कौन चला रहा है?
फिलहाल, कंपनी के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पेट डीजॉय को अंतरिम CEO बना दिया गया है। Astronomer ने दावा किया है कि कंपनी की सर्विस और क्लाइंट वर्क पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन ये साफ है कि छवि को जरूर झटका लगा है।