

राजपुरा (दिनांक…) — राजेन्द्र नगर राजपुरा क्षेत्र में नाला चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों के मकानों पर लाल निशान लगाए जाने को लेकर स्थानीय पार्षद प्रीति आर्या ने गहरा आक्रोश जताया है। उन्होंने इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की और इसे अमानवीय बताया।
पार्षद प्रीति आर्या ने युवा नेता हेमंत साहू के साथ संयुक्त रूप से कहा, “हम किसी भी कीमत पर किसी के मकान की एक भी ईंट टूटने नहीं देंगे। जरूरत पड़ी तो आंदोलन को किसी भी स्तर तक ले जाया जाएगा या फिर न्यायालय की शरण ली जाएगी।”
हेमंत साहू ने प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, “शासन और प्रशासन बेलगाम हो चुका है। राजपुरा क्षेत्र में कभी इतनी जलभराव की स्थिति नहीं रही कि नाले को चौड़ा करने की जरूरत पड़े। लाल निशान लगाने से लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। गरीब व्यक्ति अपना जीवनभर की पूंजी लगाकर एक-एक ईंट जोड़कर मकान बनाता है, और बेशर्म अधिकारी बिना सोचे-समझे उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहे हैं।”
पार्षद प्रीति आर्या ने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि “किसी का भी मकान नहीं टूटने दिया जाएगा। शासन और प्रशासन से इस संबंध में वार्ता कर पूरी स्थिति से अवगत करा दिया गया है।”