
Riteish Deshmukh New Look: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। ये तस्वीर फिल्ममेकर सुभाष घई ने शेयर की है। इस तस्वीर से उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए हिरोइन का ऐलानक किया है। ये हिरोइन और कोई नहीं अभिनेता रितेश देखमुख है। जी हां, फिल्मकार सुभाष घई(Subhash ghai) की अपकमिंग फिल्म में रितेश एक दम नए किरदार में नजर आने वाले है।
सुभाष घई की फिल्म में हिरोइन बनेंगे रितेश देशमुख Riteish Deshmukh New Look
सोशल मीडिया पर सुभाष ने नई फिल्म का ऐलान किया। जिसमें बतौर हिरोइन रितेश को कास्ट किया गया है। इस अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों के बीच उत्साह काफी बढ़ गया है।
रितेश देशमुख को एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि फिल्म मुक्ता आर्ट्स के बैगर तले बन रही है। जिसमें रितेश बतौर हिरोइन के रूप में नजर आएंगे। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्टर ने घूंघट ले रखा है। साथ ही माथे पर बिंदी, आंखों में काजल भी लगाया है।
लोगों को अपना सपना मनी मनी की आई याद
इस पोस्ट के बाद दर्शकों में उत्साह बढ़ गया। कई नेटीजंस को एक्टर का ये लुक साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म अपना सपना मनी मनी की याद दिला रहा है। जिसमें रितेश ने ठग का रोल अदा किया था। लड़की के रू में वो लोगों को ठगते थे। इस फिल्म में उनके साथ सुनील शेट्टी, श्रेयस तलपडे आदि सेलेब्स अहम भूमिका में थे।
हालांकि फिल्ममेकर द्वारा सिर्फ तस्वीर साझा की गई है। अभी फिल्म का टाइटल और स्टोरी के बारे में मेकर्स ने खुलासा नहीं किया है।