
उत्तरप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पर बाप-बेटे के खुबसुरत रिश्ते को शर्मसार कर दिया गया है। सोनभद्र में एक बेटे ने अपने ही पिता की देर शाम लाठी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। वजह थी काला जादू। खबरों की माने तो बेटे को शक था कि उसके पिता ने जादू-टोना किया है जिसके चलते उसकी संतान नहीं हो रही है। इसी शक की वजह से उसने पिता की जान ले ली।
काला जादू होने का था शक!
दरअसल ये पूरा मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही का है। जहां गुरुवार देर शाम बेटे ने लाठी से वार कर वृद्ध पिता की जान ले ली। 65 साल के राजमल के बेटे रामजतन की कई साल पहले शादी हुई थी। हालांकि उसे कोई संतान नहीं हो रही है। कहा जा रहा है कि इसी बात को लेकर माता-पिता और रामजतन के बीच अक्सर विवाद होता था। बेटे को शक था कि किसी ने उसपर जादू-टोना कर रखा है।
संतान ना होने पर पिता को उतारा मौत के घाट
बुधवार को रामजतन काम के सिलसिले से बाहर चला गया। लेकिन गुरुवार को ही वाराणसी से लौट आया। जिसके बाद वो मां-बाप से विवाद करने लगा। विवाद जादू-टोना को लेकर हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि पिता के सिर पर बेटे ने लाठी से हमला कर दिया। प्रहार इतना जोरदार था कि बुजुर्ग पिता वहीं गिरकर छटपटाने लगे।
आरोपी की तलाश जारी
तुरंत ही पिता को स्वास्थय केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस की माने तो भूत प्रेत के विवाद के बाद बेटे ने लकड़ी के कुंदे से बाप से सिर पर हमला किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।