
Minimum Balance in Saving Account: बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। अब आपको अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरुरत नहीं होगी। देश के चार सरकारी बैंकों ने ग्राहकों के हित के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।
अब सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ना होने पर भी जुर्माना नहीं लिया जाएगा। इन बैंकों में SBI, PNB, Canera Bank और Bandhan Bank शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको सेविंग अकाउंट इनमें से किसी भी बैंक में है तो खाते में मिनिमम बैलेंस ना होने पर भी आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
अब खाते में नहीं रखना होगा मिनिमम बैलेंस Minimum Balance in Saving Account
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बयान जारी कर कहा है कि ग्राहकों को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है। एक जुलाई से ये लागू भी हो गया है। इस फैसले से कम आय वाले परिवारों, किसानों और महिलाओं को काफी फायदा पहुंचेगा। अब अगर उनके खाते में कम बैलेंस भी होगा तो भी वो जुर्माना दिए बिना आसानी से बैंकिंग सेवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।
बंधन बैंक में नियम कब से लागू
तो वहीं बंधन बैंक ने भी मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनल्टी को खत्म कर दिया है। हालांकि बंधन बैंक का ये नियम सात जुलाई से लागू होगा।
ये बैंक पहले ही कर चुके हैं ये काम
बता दें कि SBI ने साल 2020 में ही सभी सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को खत्म कर दिया था। इसके साथ ही केनरा बैंक ने भी इसी साल मई के महीने में सभी बचत खातों में एवरेज मंथली बैलेंस मेनटेन करने को खत्म कर दिया था। इनमें सैलरी अकाउंट, रेगुलर सेविंग अकाउंट और एमआरआई सेविंग अकाउंट शामिल हैं।