उत्तराखण्ड

चार दशक बाद नंदा देवी पर्वत को ट्रैक के लिए खोलने की तैयारी, 1983 में लगाई थी रोक

खबर शेयर करें -
चार दशक बाद नंदा देवी पर्वत को ट्रैक के लिए खोलने की तैयारी, 1983 में लगाई थी रोक nanda devi parvat

उत्तराखंड की सबसे ऊंची और पवित्र चोटियों में शामिल नंदा देवी पर्वत को एक बार फिर पर्वतारोहण और साहसिक पर्यटन के लिए खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन ने इसे लेकर पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल को एक प्रस्ताव सौंपा है।

चार दशक बाद नंदा देवी पर्वत को ट्रैक के लिए खोलने की तैयारी

जानकारी के अनुसार, पर्यटन विभाग, भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन और वन विभाग के संयुक्त सहयोग से इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने की दिशा में काम हो रहा है। यदि यह योजना अमल में आती है, तो करीब चार दशक बाद पर्वतारोहियों को नंदा देवी शिखर की चढ़ाई का अवसर मिल सकता है।

1983 में लगाई थी नंदा देवी शिखर पर जाने से रोक

गौरतलब है कि वर्ष 1983 से नंदा देवी शिखर पर पर्वतारोहण पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। यह रोक पर्यावरणीय सुरक्षा, जैव विविधता और क्षेत्र की धार्मिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लगाई गई थी। लेकिन अब राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इस शिखर को सीमित और नियंत्रित रूप से खोलने की योजना बन रही है।

युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

पर्यटन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से राज्य में पर्वतारोहण गतिविधियों को नया जीवन मिलेगा, जिससे न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में भी मदद मिलेगी। हालांकि अंतिम निर्णय केंद्र और पर्यावरण मंत्रालय की सहमति से ही लिया जाएगा।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव