
Kiara Advani-Sidharth Malhotra Welcomes Baby Girl: बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मम्मी-पापा बन गए हैं। बीते दिन कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। कियारा ने नन्ही परी को जन्म दिया है। बता दें कि दोनों ने सोशल मीडिया पर फरवरी २०२५ में अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की था। हालांकि बच्ची आने की ऑफिशियल घोषणा फिलहाल कपल द्वारा नहीं की गई है। सेलिब्रिटी पैपराजी अकाउंट विरल भयानी ने एक्ट्रेस के मां बनने की जानकारी दी है।
Kiara Advani-Sidharth Malhotra बने पेरेंट्स
साल 2023 में दोनों कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंधे थे। जिसके बाद इसी साल फरवरी में दोनों ने एक पोस्ट के जरिए कियारा की प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर साझा की। जिसमें कियारा और सिद्धार्थ ने छोटे-छोटे मोजे पकड़े हुए थे। फोटो के केप्शन में लिखा, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा। जल्द आ रहा है।”
शेरशाह से सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी हुई शुरू
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी की शुरूआत ‘शेरशाह’ फिल्म से ही हुई थी। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई थी। दोनों ने अपनी रोमांटिक केमेस्ट्री से फैंस का दिल जीता था। हालांकि बीच में खबरें भी आईं थी कि कपल अलग हो गए है। लेकिन 2023 में दोनों ने शादी करके ट्रोलर्स के मुंह बंद कर दिए