उत्तराखण्ड

Tesla की भारत में एंट्री!, मुंबई में खुला पहला शोरूम, जानें Model Y की कीमत

खबर शेयर करें -
tesla-showroom-to-open-in-india-mumbai-today

दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) आखिरकार भारत की सड़कों पर दस्तक देने जा रही है। एलन मस्क की इस कंपनी ने देश में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोल दिया है। इसके साथ ही लाखों भारतीय कार लवर्स का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।

BKC में खुला पहला Tesla Experience Centre

मुंबई का BKC एक हाई-प्रोफाइल कॉमर्शियल हब है। यहीं से टेस्ला ने अपने भारत मिशन की शुरुआत की है। शोरूम से महज छह किलोमीटर की दूरी पर कंपनी ने एक सर्विस सेंटर और वेयरहाउस भी तैयार किया है। इससे कस्टमर्स को बिक्री के बाद की सर्विस में कोई दिक्कत न हो।

क्या दिखेगा शोरूम में?

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने हाल ही में अमेरिका और चीन से करीब 8 करोड़ रुपये का सामान भारत मंगवाया है। इसमें टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियां, चार्जिंग उपकरण और एक्सेसरीज शामिल हैं। खासतौर पर कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार Model Y की 6 यूनिट्स भारत भेजी हैं जो शोरूम में डिस्प्ले के लिए रखी गई हैं।

Model Y: पावर और परफॉर्मेंस का कॉम्बो

टेस्ला Model Y एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV है। इसके दो वेरिएंट Long Range RWD और Long Range AWD भारत में पेश किए जा सकते हैं। ये कार फुल चार्ज में करीब 574 किलोमीटर की रेंज देती है। साथ ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.6 सेकंड में पकड़ सकती है।

भारत में एंट्री क्यों है खास?

सालों से टेस्ला की एंट्री को लेकर चर्चाएं थीं। खासकर 2016 के बाद जब मस्क ने Model 3 की ग्लोबल प्री-बुकिंग खोली थी। हजारों भारतीयों ने बुकिंग भी की थी। लेकिन अब करीब 8 साल बाद टेस्ला भारत में ऑफिशियल रूप से एंट्री कर रही है और वो भी अपने प्रीमियम शोरूम के साथ।

EV सेक्टर को मिलेगा बूस्ट

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। टेस्ला जैसी कंपनी की मौजूदगी से इस ग्रोथ को बड़ा सपोर्ट मिलेगा। इससे ना सिर्फ कस्टमर्स को इंटरनेशनल लेवल का प्रोडक्ट मिलेगा। बल्कि देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ईवी टेक्नोलॉजी को भी मजबूती मिलेगी।

कितनी हो सकती है कीमत?

भारत में पूरी तरह से इम्पोर्ट होने वाली कारों पर भारी टैक्स लगता है करीब 70% तक। ऐसे में Model Y की संभावित कीमत 46 से 56 लाख रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि कंपनी भारत में प्रोडक्शन की संभावना पर भी विचार कर रही है। जिससे आगे चलकर कीमतें कम हो सकती हैं।

टेस्ट ड्राइव कब से मिलेगी?

फिलहाल कंपनी ने टेस्ट ड्राइव, प्री-बुकिंग या लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि आज शोरूम ओपनिंग के साथ इन तमाम सवालों पर भी पर्दा उठेगा।

शोरूम स्टाफ और करियर की संभावनाएं

मुंबई शोरूम में टेस्ला ने 30 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम तैयार की है। जिसमें स्टोर मैनेजर्स, सेल्स एग्जीक्यूटिव और सर्विस इंजीनियर शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ऑटोपायलट डेटा कलेक्शन के लिए सप्लाई चेन इंजीनियर्स और व्हीकल ऑपरेटर्स की भी तलाश कर रही है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव