
राजधानी देहरादून के नवादा इलाके में देर रात उस समय अफरातफरी मच गई. जब आधी रात को एक जंगली हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है.
video link- https://youtube.com/shorts/PG7mzdkPNQc?si=yzWaRRfYvxmH0Z4U
देहरादून में देर रात को तांडव मचा रहे हाथी
घटना देर रात की है. जब लोग अपने घरों में गहरी नींद में सो रहे थे कि अचानक तेज धमाकों और टूटफूट की आवाज़ों से उनकी नींद टूट गई. जब लोगों ने घरों से बाहर झांककर देखा तो हाथी वाहनों को तहस-नहस कर रहा था. रात के सन्नाटे में हाथियों की यह दस्तक लोगों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी.
घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां को किया क्षतिग्रस्त
घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां हाथी के हमले का निशाना बनी. भयभीत लोग अपने घरों की छतों पर चढ़कर यह नज़ारा देखने को मजबूर हुए और वन विभाग को तत्काल सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हाथी गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा चुका था.
ये भी पढ़ें : लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास आ धमका हाथी, मौके पर मची अफरा-तफरी
पूर्व में भी क्षेत्र में आ चुके हैं हाथी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में जंगली हाथी ने दस्तक देकर क्षेत्र में इस तरह से नुकसान पहुंचाया हो. पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. हाथी का आतंक मचाते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है.