उत्तराखण्ड

Fauja Singh Death: नहीं रहे ‘टर्बन्ड टॉरनेडो!, मैराथन धावक फौजा सिंह का 114 साल की उम्र में निधन

खबर शेयर करें -
fauja-singh-death-114-year-old-marathon-runner

Fauja Singh Death: विश्व प्रसिद्ध मैराथन धावक फौजा सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार यानी 14 जुलाई को उनकी पंजाब के जालंधर जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 114 साल के फौजा सिंह अपने पैतृक गांव ब्यास में टहलने निकले थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके चलते उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शाम को उनका निधन हो गया।

fauja-singh-death-114-year-marathon-runner

नहीं रहे ‘टर्बन्ड टॉरनेडो! Fauja Singh Death

पुलिस की माने तो फौजा सिंह को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है। ये घटना लगभग दोपहर 3:30 बजे की बताई जा रही है। सड़क पार करने के दौरान फौजा सिंह को टक्कर लगी। सोशल मीडिया पर खुशवंत सिंह ने फौजा सिंह के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, “मेरा ‘टर्बन्ड टॉरनेडो’ अब नहीं रहा।”

मैराथन धावक फौजा सिंह का 114 साल की उम्र में निधन

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने Fauja Singh Death निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “मैं महान मैराथन धावक और दृढ़ता के प्रतीक सरदार फौजा सिंह जी के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने 114 वर्ष की आयु में मेरे साथ ‘नशा मुक्त, रंगला पंजाब’ मार्च में हिस्सा लिया था। उनकी विरासत पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रेरणा देती रहेगी.” सोशल मीडिया पर भी लोग उनके निधन की खबर पर अपनी-अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

कौन थे फौजा सिंह? Who was Fauja Singh?

फौजा सिंह दुनिया भर में ‘टर्बन्ड टॉरनेडो’ के नाम से जाने जाते थे। उम्र के इस पड़ाव पर वो ना सिर्फ एक्टिव थे बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा भी थे। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। साथ ही स्वास्थ्य, नशा मुक्ति तथा फिटनेस जैसे सामाजिक अभियानों में सक्रिय भूमिका भी निभाई

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव