
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार देर शाम को सीएम धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से राज्य के हित में जल विद्युत परियोजनाओं को लेकर चर्चा की.
सीएम धामी ने की केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात
सीएम ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा जिन 21 जल विद्युत परियोजनाओं की सिफारिश की गई है, उनमें से कम से कम 5 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की अनुमति दी जाए. सीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक लाभ भी मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने CM के प्रस्तावों पर दिखाया सकारात्मक रुख
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए हरसंभव सहयोग को तैयार है