उत्तराखण्ड

Saina Nehwal Net Worth: लग्जरी लाइफ जीती है साइना नेहवाल, करोड़ों की है नेट वर्थ

खबर शेयर करें -

saina nehwal networth

Saina Nehwal Net Worth: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। उन्होंने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से लगभग शादी के सात साल बाद आपसी सहमति से अलग होने का(Saina Nehwal Divroce) फैसला किया है। इस ऐलान के बाद लोग साइना की निजी ज़िंदगी खासकर उनकी कमाई और नेट वर्थ को लेकर काफी कुछ जानना चाह रहे हैं। चलिए जानते है उनकी नेट वर्थ।

कितनी है साइना की कुल दौलत? Saina Nehwal Net Worth

दरअसल साइना नेहवाल केवल एक शानदार शटलर नहीं हैं। बल्कि एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने खेल के साथ-साथ अपनी कमाई और लाइफस्टाइल के ज़रिए भी लोगों को इंस्पायर किया है। ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

साल 2025 तक साइना नेहवाल की कुल नेट वर्थ करीब 35 से 40 करोड़ रुपये के बीच मानी जा रही है। उनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में जीत से तो आता ही है लेकिन ब्रांड एंडोर्समेंट्स ने भी उनकी कमाई को एक अलग मुकाम दिया है। मोबाइल कंपनियों से लेकर हेल्थ सप्लिमेंट ब्रांड्स और स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स तक, साइना कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा रही हैं।

सालाना कितनी कमाई करती हैं साइना?

एक अनुमान के मुताबिक साइना हर साल लगभग 4 से 5 करोड़ रुपए तक की कमाई करती हैं। इसमें उनके प्रमोशनल इवेंट्स, विज्ञापन, ब्रांड डील्स और कुछ प्राइवेट इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं।

लग्जरी लाइफ जीती है साइना

हैदराबाद में उनका आलीशान बंगला उनकी कमाई की झलक देता है। इसके अलावा उनके पास BMW, Mercedes और Mini Cooper जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं। खेल के अलावा उन्होंने कुछ हेल्थकेयर ब्रांड्स और निजी कंपनियों में निवेश कर अपनी कमाई को स्मार्टली बढ़ाया है

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव