उत्तराखण्ड

क्या राजनीति छोड़ देंगी स्मृति इरानी ?, kyunki saas bhi kabhi bahu thi में निभाएंगी तुलसी का किरदार

खबर शेयर करें -
kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-smriti-irani-as-tulsi

राजनिति का जाना माना चेहरा स्मृति इरानी (smriti irani) एक बार फिर सीरियल्स में नजर आएंगी। वो अपने फेमस शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी(kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2) मे तुलसी बन कर वापसी कर रही हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस सीरियल के दूसरे सीजन का ऐलान किया था।

साथ ही ये भी बताया था कि इसमें सबकी चहेती तुलसी यानी की स्मृति इरानी वापसी कर रही हैं। जिसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड थे। इसी बीच मेकर्स ने शो का प्रोमो जारी कर रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस प्रोमों से स्मृति ईरानी की तुलसी वीरानी के लुक में झलक भी देखने को मिली है। जिसनें फैंस की एक्साइटमेंट को दुगना कर दिया है।

Smriti irani की Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi में वापसी!

25 साल बाद स्मृति ईरानी तुलसी के अपने किरदार से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। सीरियल की स्टार कास्ट ने शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि एकता कपूर का सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी रिकॉर्ड ब्रेकर था। अब इसके दूसरे सीजन को प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार के लिए रीबूट किया जा रहा हैं। मेकर्स ने प्रोमो जारी कर दिया है। जिसमें तुलसी के रोल में स्मृति का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

कब से शुरू होगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन के प्रोमो पर भी फैंस कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, मुझे रोना आ रहा है। मेरा बचपन वापस आ रहा है। तो वहीं दूसरे ने कहा, ‘OGs वापस आ गए हैं।’ तो वहीं कुछ अनुपमा शो को बंद करने की भी मांग कर रहे हैं। 29 जुलाई से ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर दर्शक देख पाएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 नहीं दिखेंगे ये सितारें

हालांकि कुछ कलाकार है जिनकी सीजन 2 में वापसी नहीं होगी। कुछ कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है। जिसमें विकास सेठी, दिनेश ठाकुर, बा यानी सुधा शिवपुरी, आबिर गोस्वामी, नरेंद्र झा, इंदर कुमार और समीर शर्मा का नाम शामिल है।

क्या छोड़ देंगी राजनीति?

बता दें कि समृति इरानी अपना कीमती वक्त निकाल कर इस kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 सीरियल की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि वो राजनिति छोड़ देंगी

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव