

Shweta Mahara Engagement: उत्तराखंड की जानी-मानी खूबसूरत अभिनेत्री श्वेता महारा ने अब अपने निजी जीवन में एक नया अध्याय शुरू कर दिया है। हाह ही में रोका होने के बाद श्वेता महारा ने सगाई कर ली है। इस खुशखबरी के सामने आते ही उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। फैंस उनके लिए काफी खुश है। इसी बीच सगाई से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।

Shweta Mahara Engagement: श्वेता महारा की हुई सगाई
बता दें कि श्वेता महारा लोकप्रिय गीतों और पहाड़ी म्यूज़िक वीडियो में अपनी दमदार मौजूदगी से लाखों दिलों को जीत चुकीं है। ऐसे में अब वो अपने जीवन का नया अध्याय शुरू कर रही हैं। सोशल मीडिया पर श्वेता ने सगाई की जानकारी साझा की।
साथ ही सगाई से कुछ तस्वीरें भी शेयर की। पारंपारिक लुक में वो में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके चेहरे की मुस्कान ने इस पल को और भी खास बना दिया। तस्वीरों से ये साफ झलक रहा है कि ये पल उनके लिए कितना खास और इमोशनल रहा। तो वहीं सगाई पार्टी में उन्होंने व्हाइट गाउन कैरी किया।
मैनेजर से की सगाई shweta mahara husband name
बता दें कि श्वेता महारा ने अपने मैनेजर वेद शर्मा(shweta mahara husband name) से सगाई की है। वेद शर्मा एक एंकर, इवेंट मैनेजर और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं। अभिनेत्री की सगाई के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शादी (shweta mahara marriage) कब होगी?

ऐसे में आपको बता दें कि श्वेता महारा के यहां सगाई के पांच -छह दिन के अंदर ही शादी कर दी जाती है। इस बात को खुद श्वेता ने बताया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आठ-दिन के अंदर श्वेता शादी के बंधन में भी बंध जाएंगी।

Shweta Mahara Engagement Photos
इस पोस्ट पर फैंस लगातार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में दिल और दुआओं की बाढ़ आ गई है। कहा जा रहा है कि श्वेता के इस खास पल में फेमस अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह भी शामिल हुए।
बता दें कि श्वेता महारा न सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि वो उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को अपने काम के ज़रिए आगे बढ़ाने का भी काम करती रही हैं। उनकी सगाई की खबर से राज्यभर में उनके प्रशंसकों के बीच जश्न जैसा माहौल बन गया है।अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शादी(shweta mahara marriage) कब होगी?
