

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड की दो ग्राम पंचायतों में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को बधाई दी. सीएम धामी ने अफसरों को प्रधान चुने जानें को रिवर्स पलायन का उदाहरण बताया है.
रिटायरमेंट के बाद दो अफसर बने गांव के प्रधान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की गुंजी ग्राम पंचायत से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) बिमला गुंज्याल और पौड़ी की बिरगण ग्राम पंचायत से पूर्व कर्नल यशपाल सिंह नेगी के निर्विरोध प्रधान चुने जाने पर बधाई दी.
गांवों की बदलेगी तस्वीर : CM
सीएम ने कहा कि यह दोनों ही घटनाएं बताती हैं कि रिटायरमेंट के बाद भी व्यक्ति अपने अनुभव और सेवा भावना के ज़रिए गांवों की तस्वीर बदल सकता है. उन्होंने दोनों को आदर्श नागरिक बताते हुए कहा कि इनका पंचायत स्तर पर नेतृत्व ग्रामीण विकास को एक नई दिशा देगा.
