उत्तराखण्ड

काशीपुर में पांच अवैध मजारों को किया ध्वस्त, लैंड जिहाद पर सीएम धामी का कड़ा प्रहार

खबर शेयर करें -

काशीपुर में पांच अवैध मजारों को किया ध्वस्त

उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित कुंडेश्वरी क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी सीलिंग भूमि पर बनीं पांच अवैध मजारों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया है. बताया जा रहा है यह जमीन सरकारी आमबाग की थी, जिस पर कुछ लोगों ने धार्मिक गतिविधियों की आड़ में ढांचे खड़े कर कब्जा कर लिया था.

काशीपुर में पांच अवैध मजारों को किया ध्वस्त

प्रशासन के नोटिस के बाद जब निर्धारित समयसीमा में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार सुबह इन सभी ढांचों को गिराने की प्रक्रिया शुरू की है. बता दें यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है. मुख्यमंत्री धामी की अगुवाई में पूरे प्रदेश में अब तक 537 अवैध मजारों को हटाया जा चुका है.

काशीपुर में पांच अवैध मजारों को किया ध्वस्त
काशीपुर में पांच अवैध मजारों को किया ध्वस्त

सरकारी जमीन पर नीली और पीली चादर चढ़ाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा: CM

सीएम धामी पूर्व में स्पष्ट कर चुके हैं कि उत्तराखंड में आस्था का सम्मान होगा, लेकिन उसका दुरुपयोग किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. जो भी सरकारी जमीन पर नीली और पीली चादर चढ़ाकर धर्म की आड़ में कब्जे की कोशिश करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कागज़ों तक सीमित नहीं धामी सरकार

धामी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि उत्तराखंड की प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक धरोहर पर कोई भी कुटिल मंशा अब पैर न जमा सके. कुंडेश्वरी की कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि यहां शासन सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि सशक्त इच्छाशक्ति के साथ ज़मीन पर भी कार्यवाही हो रही

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव