

MS Dhoni files for Captain Cool Trademark: भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब ‘कैप्टन कूल’ को सिर्फ एक निकनेम नहीं बल्कि कानूनी पहचान बनाने की तैयारी में हैं। दरअसल धोनी ने ‘कैप्टन कूल’ को अपने नाम से ट्रेडमार्क कराने की अर्जी दी है। ये वही नाम है जिससे उनकी पहचान हर क्रिकेट फैन के दिल में बसी है।

अब कोई और नहीं बन पाएगा Captain Cool
भारत सरकार के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट में दी गई इस अर्जी की स्थिति अब ‘स्वीकृत और विज्ञापित’ यानी Accepted and Advertised पर पहुंच चुकी है। जिसका मतलब है कि ये शुरुआती से जांच पास हो चुकी है। अब कोई इसे चुनौती देना चाहे तो आगे आ सकता है। अगर कोई आपत्ति नहीं आती तो Captain Cool ट्रेडमार्क धोनी के नाम पर पक्का हो जाएगा।
MS Dhoni ने इस ट्रेडमार्क को खास तौर पर खेल प्रशिक्षण और कोचिंग से जुड़ी कैटेगरी में रजिस्टर कराया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे भविष्य में शायद कोचिंग या स्पोर्ट्स ट्रेनिंग से जुड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन सकते हैं।
ICC हॉल ऑफ फेम में भी हुई एंट्री
यही नहीं धोनी के लिए ये जून का महीना बेहद खास रहा है। लंदन में हुए एक समारोह में उन्हें ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। ऐसा करने वाले वे 11वें भारतीय क्रिकेटर बने।
क्रिकेट में विरासत छोड़ गए धोनी
धोनी सिर्फ कप्तान ही नहीं एक ऐसे बल्लेबाज भी थे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में फिनिशर की परिभाषा ही बदल दी। साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ उनका 183* रन आज भी किसी विकेटकीपर का सबसे बड़ा स्कोर है।
10 हज़ार से ज़्यादा रन, 50+ की औसत, और विकेट के पीछे 829 आउट ये आंकड़े सिर्फ रिकॉर्ड नहीं धोनी की मेहनत और क्लास का सबूत हैं। कुल मिलाकर माही अब मैदान से बाहर भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। इस बार ‘कैप्टन कूल’ के ट्रेडमार्क के साथ।
