उत्तराखण्ड

पौड़ी में भीषण हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, एक महिला की मौत, छह घायल

खबर शेयर करें -
पौड़ी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो

पौड़ी के थलीसैंण से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. सुकई के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि छह की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो

मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो चौबट्टाखाल से बीरोंखाल के मझगांव जा रही रही थी. वाहन जैसे ही सुकई के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है हादसे के दौरान वाहन में चालक समेत सात लोग सवार थे.

एक महिला की मौत, छह घायल

हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य छह घायल हैं. मृतका की पहचान बिलेश्वरी देवी (55) पत्नी खुशाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है सभी यात्री गाजियाबाद से अपने गांव लौट रहे थे

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव