

War 2 Teaser Reaction: जिस टीज़र का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो आखिरकार रिलीज़ हो गया है। Hrithik Roshan की ‘वॉर 2’ की पहली झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर मानो तूफान आ गया। मेकर्स ने जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए फिल्म का टीज़र रिलीज़(War 2 Teaser Out) कर दिया। इसके साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया।
ऋतिक रोशन और Jr NTR की War 2 Teaser हुआ जारी
1 मिनट 30 सेकंड का ये टीज़र एक्शन, थ्रिल और टेंशन से भरपूर है। जैसे ही क्लिप सामने आई फैंस का उत्साह सिर चढ़कर बोलने लगा। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लोग फिल्म के टीजर पर प्यार बरसा रहे हैं।
ऋतिक रोशन ने टीज़र शेयर कर दिया अलर्ट
ऋतिक रोशन ने खुद एक्स (ट्विटर) पर टीज़र शेयर करते हुए जूनियर एनटीआर को चैलेंज दे डाला। उन्होंने लिखा,
“और यहीं से सब शुरू होता है @tarak9999… तैयार रहो, यहां रहम की कोई जगह नहीं। नर्क में स्वागत है। – कबीर”
इस एक लाइन से ही साफ हो गया कि ‘कबीर’ इस बार कुछ और ही मूड में है।
फैंस बोले – “भारतीय मिशन लोड हो रहा है” War 2 Teaser Reaction
टीज़र को देखकर फैंस के रिएक्शन भी उतने ही दमदार हैं। किसी ने लिखा – “ग्रीक गॉड एक भेड़िये के साथ लौट आया है।”
तो कोई बोला – “इस आमने-सामने का बस इंतज़ार था। अब गेम शुरू होने वाला है।” कियारा आडवाणी की एक झलक ने भी लोगों को दीवाना बना दिया है। भले ही उनका स्क्रीन टाइम छोटा हो, लेकिन इम्पैक्ट जबरदस्त है।
कब रिलीज होगी फिल्म
‘वॉर 2’ ना सिर्फ एक सीक्वल है। बल्कि एक बड़ा सिनेमैटिक इवेंट बनने की तैयारी में है। इस बार कास्ट में टाइगर श्रॉफ की जगह जूनियर एनटीआर की एंट्री हुई है। जो तेलुगू इंडस्ट्री से पैन-इंडिया लेवल पर अपनी धाक जमा चुके हैं।
ऋतिक रोशन फिर से कबीर के रोल में वापसी कर रहे हैं। निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यानी इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर एक्शन और देशभक्ति का डबल डोज़ तय है