उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-बारिश के बाद sdm राहुल और नगर आयुक्त ऋचा सिंह द्वारा सायं समय में शहर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया

खबर शेयर करें -


आज हल्द्वानी शहर में हुई वर्षा के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव एवं नालियों के अवरुद्ध होने की सूचनाओं को संज्ञान में लेते हुए सतर्कता के दृष्टिगत जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह एवं नगर आयुक्त ऋचा सिंह द्वारा सायं समय में शहर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

देवखड़ी नाला (हाइडिल के पास) में कचरे की अधिकता को देखते हुए नगर निगम द्वारा तत्काल टीम भेजकर सफाई कार्य शुरू कराया गया। कालूसिद्ध क्षेत्र में नाले की सफाई हेतु जेसीबी मशीन तैनात की गई। कालसिया नाले में जलस्तर सामान्य पाया गया। लालडांट में निरीक्षण कर रक्षिता नाले की स्थिति देखी गई तथा हीरानगर क्षेत्र का भी दौरा कर जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को नालों की शीघ्र सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त तीन पानी जंक्शन एवं रेलवे ओवरब्रिज क्षेत्र में जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु सिंचाई विभाग एवं एनएचएआई की टीमों को तत्काल बुलाकर कलवर्ट व नालियों की सफाई हेतु जेसीबी तैनात कर कार्रवाई शुरू कराई गई।

निरीक्षण के दौरान अमित बंसल, सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग, मनीषा बिष्ट, तहसीलदार, हल्द्वानी, गणेश भट्ट, सहायक नगर आयुक्त, , नगर निगम, दयाल चंद्र मिश्रा ,नायब तहसीलदार, हल्द्वानी, जे.ई., लोक निर्माण विभाग, हल्द्वानी
तथा राजस्व विभाग एवं नगर निगम की टीम मौजूद रही ।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव