उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल होगा ऑपरेशन सिंदूर

खबर शेयर करें -

मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के मदरसों के पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल करने का फैसला किया है. अब मदरसों के छात्रों को इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की गाथा पढ़ाई जाएगी इसकी जानकारी मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने ने दी है.

मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल होगा ऑपरेशन सिंदूर

बता दें ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसमें सशस्त्र बलों ने बेजोड़ शौर्य और साहस का परिचय दिया है. उत्तराखंड सरकार ने इस ऑपरेशन की सफलता को उत्तराखंड के मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल करने का ऐलान किया है. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद इस फैसले की जानकारी दी है.

उत्तराखंड में 451 मदरसे हैं पंजीकृत

मुफ्ती शमून ने बताया कि नए पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर का एक चैप्टर शामिल किया जाएगा. कासमी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिकों की भूमि है और इस फैसले से छात्रों को सेना के पराक्रम की जानकारी मिलेगी. इससे छात्रों में न केवल सेना के प्रति सम्मान बढ़ेगा, बल्कि देशभक्ति के लिए भी प्रेरणा मिलेगी. बता दें उत्तराखंड में 451 मदरसे पंजीकृत हैं, जिनमें करीब 50 हजार छात्र पढ़ते हैं. इस फैसले से इन सभी छात्रों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मिलेगी और वे सेना के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होंगे

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव