उत्तराखण्ड

दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

खबर शेयर करें -

हरिद्वार में मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी

रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहडेकी गांव स्थित श्री कन्हैया मंदिर से शुक्रवार को दिनदहाड़े एक शातिर चोर लड्डू गोपाल की करीब 31 किलो वजनी पीतल की मूर्ति चोरी कर फरार हो गया. चोरी की यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गई है.

video instagram- https://www.instagram.com/reel/DJyiB43PN2s/?igsh=NzJzNWtyYjVtNDVo

मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी

CCTV में देखा जा सकता है कि चोर मूर्ति को कपड़े में लपेटकर मंदिर से बाहर ले जा रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि घटना दिन के उजाले में अंजाम दी गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. मंदिर के महंत कृष्णानंद गिरी ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. साथ ही जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने और मूर्ति को बरामद करने की मांग की है.

video link- https://youtu.be/x4Y39yyxnvg?si=60tU25pTXWMKDBjX

CCTV की मदद से की जा रही आरोपी की तलाश

मामले को लेकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि चोर की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है. पुलिस की टीमें सक्रिय हैं. जल्द ही बदमाश को अरेस्ट किया जाएगा. घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव