

धामी कैबिनेट (Dhami cabinet) की बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे सचिवालय में होगी. कैबिनेट में कई अहम प्रस्ताव आ सकते हैं.
आयुष और स्वरोजगार योजना से जुड़े मसलों पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में आयुष और स्वरोजगार योजना से जुड़े मसलों पर विचार हो सकता है. साथ ही धामी कैबिनेट में ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
योगी सरकार ने किया था अभिनंदन प्रस्ताव पारित
बता दें हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना और केंद्र सरकार की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें सेना के पराक्रम और केंद्र सरकार के नेतृत्व की प्रशंसा की गई थी.