उत्तराखण्ड

उत्तराखंड का युवक बना पाकिस्तान का जासूस!, सुरक्षा एजेंसियों ने किया पुलिस के हवाले

खबर शेयर करें -

haridwar news

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीजफायर की संवेदनशील स्थिति के बीच सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसी दौरान उत्तराखंड के हरिद्वार का युवक रकीब जासूसी के आरोप में पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार हुआ है. बता दें पिछले चार सालों से बठिंडा सैन्य छावनी में दर्जी का काम कर रहा था.

उत्तराखंड का युवक बना पाकिस्तान का जासूस

रकीब चार सालों से बठिंडा सैन्य छावनी में दर्जी का काम कर रहा था. हाल ही में उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद सेना की सतर्कता से वह सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ गया. तलाशी के दौरान उसके मोबाइल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़े नंबर और सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

रकीब के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

मामले को लेकर बठिंडा के एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी रकीब को कैंट पुलिस ने सेना की शिकायत पर गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. रकीब के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. जानकारी मिलने के बाद हरिद्वार की इंटेलिजेंस टीमें रकीब के बैकग्राउंड की गहराई से जांच कर रही हैं.

जांच में जुटी इंटेलिजेंस टीमें

रकीब के गांव रोशनी और आसपास के इलाकों में पूछताछ चल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं वह किसी नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं था. रकीब को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि वह कब और कैसे पाकिस्तान से जुड़ा, उसने किन-किन जानकारियों को लीक किया, और किन लोगों से उसका संपर्क था.

उत्तराखंड पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क

गौरतलब है कि इससे पहले भी 29 अप्रैल को बठिंडा सैन्य छावनी से एक व्यक्ति सुहेल कुम्बर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था और उसे सेना की संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था. फिलहाल रकीब की गिरफ्तारी से उत्तराखंड पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव