

साल 2023 में बॉलीवुड़ के बादशाह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म पठान से पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। किंग खान का कमबैक एक दम धमाकेदार रहा। आते ही ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी पठान (Pathaan) एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। ये अब तक की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है। फिल्म को रिलीज हुए दो साल हो गए है। अब दो साल बाद फिल्म के सीक्वल पर बड़ा अपडेट आ रहा है।
बड़े पर्दे पर पठान की वापसी Pathaan 2 Updates
पठान जब रिलीज हुई थी तब से ही फिल्म Pathaan 2 को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट थी। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं तेज थी। इसी बीच मेकर्स ने भी पठान के सीक्वल का एलान कर दिया था। अब दो साल बाद फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है जिसने फैंस को खुश कर दिया है। शाहरुख फिल्म के सिक्वल में एजेंट बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। जल्द ही इस फिल्म का आगाज भी होने वाला है।

इस देश में होगी Pathaan 2 की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट की माने तो शाह रुख खान ने फिर से पठान में वापसी करने के लिेए कमर कस ली है। इस बार मूवी साउथ अमेरिका के चिली (Chile) में शूट होने जा रही है। अगले साल से शूटिंग शेड्यूल भी शुरू हो जाएगा।
हाल ही में फिल्ममेकर अंशुमन झा ने चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट और संस्कृति व कला मंत्री कैरोलिना अरेडोन्डो के साथ-साथ चिली के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इसके साथ ही राष्ट्रपति गेब्रियल इसी बारे में चर्चा करने मुंबई भी आए थे।
कब शुरू होगी Shah Rukh Khan की फिल्म शूटिंग?
अंशुमन झा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि, “अगले साल चिली में यशराज फिल्म्स ने पठान 2 और लकड़बग्घा 3 की शूटिंग की चर्चा की। मुझे उम्मीद है कि हम अपने सिनेमा के जरिए चिली की सुंदरता को दुनिया के सामने लाने के महामहिम के दृष्टिकोण में मदद करेंगे।”
हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है पठान
पठान ने रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर राज किया था। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1050 करोड़ के करीब का कारोबार किया था। देशभर में इस फिल्म का नेट कलेक्शन 543 करोड़ का था। ये टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्मों में से एक है।