उत्तराखण्ड

डोल आश्रम पहुंचे सीएम धामी, बोले उत्तराखंड बनेगा सनातन संस्कृति का वैश्विक केंद्र

खबर शेयर करें -

डोल आश्रम पहुंचे सीएम धामी, 1100 कन्याओं का किया पूजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध डोल आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास के श्री पीठम स्थापना महोत्सव में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 1100 कन्याओं का पूजन किया.

cm dhami news
सीएम ने किया 1100 कन्याओं का पूजन

सीएम ने की माँ राजेश्वरी की पूजा

सीएम धामी ने माँ राजेश्वरी का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की. सीएम ने कहा कि डोल आश्रम एक दिव्य और अद्भुत ऊर्जा से परिपूर्ण स्थल है. जहां आकर आत्मिक शांति और आध्यात्मिक चेतना का अनुभव होता है. उन्होंने आश्रम के संस्थापक बाबा कल्याणदास महाराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका जीवन सेवा और सनातन मूल्यों के लिए समर्पित रहा है.

सीएम ने की आतंकी हमले की निंदा

डोल आश्रम से ही मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत अब जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है और हमारे सुरक्षाबलों ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव