उत्तराखण्ड

हाई-टेक चोरी!, ATM को बिना छुए चोर लूट कर ले गए 10 लाख रुपए

खबर शेयर करें -

gurugram10-lakh-stolen-atm-without-damage

आपने कई बार ऐसी खबरें सुनी होगी कि एटीएम तोड़ कर की चोरी। तो वहीं कुछ चोर तो इतने एक्सपर्ट होते है कि पूरा का पूरा ATM ही चुरा कर ले जाते है। हालांकि इस बार चोरों ने एक हाई-टेक चोरी की है। गुरुग्राम (Gurugram) में एक एक्सिस बैंक के एटीएम को बिना नुकसान पहुंचाए ही चोरों ने 10 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी चोरी (Theft Case) की है।

रविवार को इस बात की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई। पुलिस की माने तो चोरों ने एटीएम बूथ की वीडियो रिकॉर्डिंग प्रणाली को निष्क्रिय किया। साथ ही ऐसा संदेह भी है कि ये चोरी मशीन के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर की गई थी।

ATM को बिना छुए चोर लूट कर ले गए 10 लाख रुपए

खबरों की माने तो ये घटना 30 अप्रैल की है। जहां रात को रिको ऑटो इंडस्ट्रीज के साथ एक्सिस बैंक के एटीएम से चोरी हुई। शिकारतकर्ता गौरव कुमार बैसला हिताची पेमेंट सर्विसेज’ के कर्मचारी हैं। ये कंपनी कई बैंकों के एटीएम (ATM machine) का रखरखाव करने का काम करती है। उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि चोर 10 लाख से ज्यादा रुपए लूट कर ले गए। साथ ही एटीएम बूथ से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR), बैटरी, हार्ड डिस्क, पीसी कोर और चेस्ट लॉक भी चोरों ने चुरा लिया।

तकनीकी विशेषज्ञों की मदद लेगी पुलिस

अधिकारियों की माने तो शिकायत के बाद शनिवार को सदर थाने में इस मामले को दर्ज करवाया गया।थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया, “हमने वारदात के तरीके और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों से मदद मांगी है। आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की भी जांच की जा रही है।”

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव