

Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत आठ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट (weather alert) जारी किया है. साथ ही चारधाम यात्रियों को मौसम का अपडेट देख कर आने की सलाह दी है.
उत्तराखंड में आठ जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में बारिश की संभावना है. साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज़ हवाएं चलने का भी अलर्ट है.
12 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों ने चारधाम यात्रियों से मौसम का अपडेट देख कर ही यात्रा में आने का प्लान बनाने की सलाह दी है. मौसम विभाग की माने तो 12 मई तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बगड़ा रहेगा. खराब मौसम के चलते पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है.