उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश : Gangotri dham जा रहे चार श्रद्धालुओं की मौत, दो घायल, एक लापता

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश

उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है. गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बता दें हेलीकॉप्टर में सवार होकर श्रद्धालु गंगोत्री धाम (Gangotri dham) के दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं. जबकि एक लापता चल रहा है. जिसकी तलाश जारी है.

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश

हादसा गुरुवार सुबह 8 बजकर 50 मिनट का बताया जा रहा है. गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे. जिनमें 1 पायलट और 6 यात्री शामिल हैं.

Gangotri dham जा रहे चार श्रद्धालुओं की मौत

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का था. यह हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान भर रहा था और हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे. हादसे में चार लोगों की मौत, दो घायल और एक लापता बताया जा रहा है. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव